21 दिन के लॉकडाउन का शुक्रवार को दसवां दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के 21 नए मामले सामने आए, जिसमें टोंक में 12 नए पॉजिटिव मिले हैं। यह पहले पॉजिटिव मिले तब्लीगी जमात के लोगों के परिवार जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं, बीकानेर में भी 2 तब्लीगी जमात के लोग पॉजिटिव मिले। जयपुर में भी 7 लोगों के संक्रमित मिले। बताया जा रहा है कि यह तब्लीगी जमात या उनसे फैले संक्रमण से जुड़े हैं। अब राज्य में कुल आंकड़ा 154 पहुंच गया है। इनमें से 23 तब्लीगी जमात से हैं।
भीलवाड़ा में ऑलडाउन, महाकर्फ्यू लगा
राज्य के कोरोना के एपिसेंटर भीलवाड़ा में आज से महाकर्फ्यू लागू कर दिया गया। जो 10 दिन यानी 13 अप्रैल तक लागू रहेगा। कोई भी घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा। जरूरी सामान की आपूर्ति की प्रशासन को सूचना देने पर होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुलिस, आरएसी, होमगार्ड और एसडीआरएफ के 3 हजार जवान संभालेंगे। इसकी तैयारियों के तहत गुरुवार को बाइक सवार 50 पुलिसकर्मियों मार्च निकाला।