एक बार से मन नहीं भरा तो दूसरी बार चोरी करने पहुंचा चोर, फिर दुकानदार ने की जमकर धुनाई

सांची के गुलगांव रोड पर स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की घटना और फिर चोर की पिटाई सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। चोर एक बार दुकान में चोरी कर चुका था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो फिर से चोरी करने पहुंच गया। दुकान मालिक ने चोर को दूसरी बार चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया फिर लोगों की मदद से जमकर धुनाई लगाई। पिटाई के बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।


जानकारी के अनुसार सांची के गुलगांव रोड महेश साहू की छोटी सी किराने की दुकान है। दुकान में महेश ने सीसीटीवी लगा रखे हैं। दुकान पर महेश की पत्नी भी बैठती हैं। मंगलवार की शाम कल्लू नाम का युवक महेश की दुकान पर पहुंचा। उस समय काउंटर पर कोई नहीं था, कल्लू ने मौका देख गल्ले में रखे करीब साढ़े चार हजार रुपए निकाल लिए, थोड़ी देर बाद कल्लू फिर दुकान पर पहुंचा और एक बार फिर चोरी की कोशिश करने लगा। इस दौरान दुकान में हो रही चोरी की घटना महेश और उसकी पत्नी ने घर के अंदर मॉनीटर पर देख ली।


महेश बिना शोर मचाए पीछे के दरवाजे से निकल दुकान के सामने पहुंच गया और कल्लू को चोरी करते हुए पकड़ लिया। इस दौरान महेश की दुकान पर आसपास के लोग भी जमा हो गए और कल्लू चोर की जमकर धुनाई कर दी। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। महेश की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दईज करते हुए कल्लू को गिरफ्तार कर कर लिया है।