छोला मंदिर इलाके में बाइक और लोडिंग ऑटो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। कैंची छोला निवासी निखिल मेहरा (24) पिता महेश मेहरा अपने दोस्तों आशु सिंह (25) और दुर्गेश साहू (25) के साथ बाइक पर भानपुर से घर की ओर आ रहा था।
बाइक आशु चला रहा था। इस हादसे में आशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि लोगों ने निखिल और दुर्गेश को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान निखिल की भी मौत हो गई। निखिल के पिता कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हैं। पुलिस ने लोडिंग ऑटो जब्त कर आरोपी की पहचान कर ली है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है